लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर रातभर वाहनों ने शव को कुचला

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले में लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति के शव को रात भर गुजरने वाले वाहन रौंदते रहे और पुलिस ने रविवार सुबह मुश्किल से मार्ग पर फैले टुकड़ों को जैसे तैसे एकत्र किया।

राजमार्ग पर बघौरा गांव के पास राहगीरों ने वीभत्स दृश्य को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यहां-वहां छितराये पड़े अंगों को बड़ी मुश्किल से एकत्र किया।

व्यक्ति के कपड़ों के चीथड़ों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मृतक कोई पुरूष था। हादसा रात में कब और कैसे हुआ यह पता नहीं चल सका है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि हाईवे पर एंबुलेंस तैनात है। रात में पुलिस की गश्त होती है मगर किसी को कुछ नहीं पता चला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button