लखनऊ, आज सुप्रीम कोर्ट ने सहारा की 15 में से 13 संपत्तियों को बेचने की मंजूरी दे दी है,गोमतीनगर स्थित सहारा हॉस्पिटल बिकेगा. मंगलवार को सहारा की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में 15 संपत्तियों को बेचने की सूची सौंपी गई.
इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय सहारा की पैरोल भी 17 अप्रैल तक बढ़ा दी है. कोर्ट ने कहा है कि 15 अप्रैल तक सहाराश्री को 5 हजार करोड़ जमा करवाना होगा अन्यथा उन्हें जेल भेज दिया जाएगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 6 फरवरी को सहारा समूह की पुणे में स्थित 3900 करोड़ रुपए की “एम्बी वैली” को जब्त करने का आदेश दे दिया था. कोर्ट ने कहा कि सहारा समूह लोगों का पैसा अपनी इस सम्पति को बेच कर दे. पिछले साल नवम्बर में सुप्रीम कोर्ट ने रॉय की पैरोल को जारी रखते हुए समूह से कहा था कि वे 6 फरवरी तक 600 करोड़ रुपये का भुगतान करें.