लखनऊ बार संघ चुनाव परिणाम घोषित करने का हाईकोर्ट ने दिया आदेश

लखनऊ,  इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने यहां के बार एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम को घोषित किए जाने का आदेश दिया है ।

पिछले आदेश के अनुपालन में एल्डर्स कमेटी व चुनाव अधिकारी की ओर से मतगणना के बाद बंद लिफाफे में परिणाम उच्च न्यायालय में पेश किए गए । अदालत ने इसे रिकार्ड पर लेते हुए कहा कि चुनाव परिणाम अब घोषित कर दिए जाय ।

न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की पीठ ने लखनऊ बार एल्डर्स कमेटी के चेयरमैंन की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिए । अदालत ने लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ;एसएसपीद्ध को आदेश दिया था कि वह मतगणना के लिए एल्डर्स कमेटी द्वारा मांगा गया पुलिस बल उपलब्ध कराए । कहा था कि जो व्यक्ति आड़े आये उसका नाम भी अदालत को बताया जाय जिसपर न्यायालय सख्त कारवाई करेगा ।

गौरतलब है कि लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न होने के बाद काफी आपत्तियां आ गई थीं । इसके बाद एल्डर्स कमेटी ने चुनाव के परिणाम घोषित नहीं किये थे । गत दिनों अदालत ने मतगणना करने के आदेश दिए थे और कहा था कि परिणाम बंद लिफाफे में अदालत में पेश करे ।

Related Articles

Back to top button