लखनऊ, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ ने यहां के बार एसोसिएशन के चुनाव के परिणाम को घोषित किए जाने का आदेश दिया है ।
पिछले आदेश के अनुपालन में एल्डर्स कमेटी व चुनाव अधिकारी की ओर से मतगणना के बाद बंद लिफाफे में परिणाम उच्च न्यायालय में पेश किए गए । अदालत ने इसे रिकार्ड पर लेते हुए कहा कि चुनाव परिणाम अब घोषित कर दिए जाय ।
न्यायमूर्ति विवेक चौधरी की पीठ ने लखनऊ बार एल्डर्स कमेटी के चेयरमैंन की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश दिए । अदालत ने लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ;एसएसपीद्ध को आदेश दिया था कि वह मतगणना के लिए एल्डर्स कमेटी द्वारा मांगा गया पुलिस बल उपलब्ध कराए । कहा था कि जो व्यक्ति आड़े आये उसका नाम भी अदालत को बताया जाय जिसपर न्यायालय सख्त कारवाई करेगा ।
गौरतलब है कि लखनऊ बार एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न होने के बाद काफी आपत्तियां आ गई थीं । इसके बाद एल्डर्स कमेटी ने चुनाव के परिणाम घोषित नहीं किये थे । गत दिनों अदालत ने मतगणना करने के आदेश दिए थे और कहा था कि परिणाम बंद लिफाफे में अदालत में पेश करे ।