लखनऊ में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत

लखनऊ, लखनऊ नगर निगम ने मंगलवार को स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए तीन नई पहलें एक साथ शुरू कीं हैं।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनपद प्रभारी सुरेश खन्ना ने अकबरनगर स्थित शक्ति वन में पौधारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 51 नई ईवी गाड़ियों तथा आस्था एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। आस्था एक्सप्रेस नवरात्रि के बाद पूजा सामग्री और विसर्जन के लिये प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं के निस्तारण के लिए घर-घर जाएगी। इन्हें बुलाने के लिए नगर निगम ने टोल फ्री नंबर 1533 सहित कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

इस मौके पर मंत्री खन्ना ने कहा, “हर नागरिक अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए, यही सच्चा सम्मान है।” महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी लोगों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर लखनऊ को और हरा-भरा बनाएँ। उन्होंने कहा कि आस्था एक्सप्रेस गाड़ियाँ विशेष रूप से नवरात्रि के बाद घरों से पूजन सामग्री और विसर्जन हेतु प्रयोग की जाने वाली वस्तुएँ इकट्ठा करेंगी।

उन्होंने कहा कि जोन-2, 5 और 8 में लॉयन इंवायरो प्राइवेट लिमिटेड ने दो-दो गाड़ियाँ लगाई हैं। जोन-1, 3, 4, 6 और 7 में लखनऊ स्वच्छता अभियान द्वारा चार गाड़ियाँ तैनात की गई हैं। इन गाड़ियों को घर बुलाने के लिए नगर निगम के टोल फ्री नंबर: 1533, नगर निगम कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9219902911, 9219902912, 9219902913, 9219902914 और लॉयन इंवायरो हेल्पलाइन (जोन 2, 5, 8) के लिए 1800-2026-172 तथा लखनऊ स्वच्छता अभियान (जोन 1, 3, 4, 6, 7): 1800-123-4999, 1800-2026-172 टोल फ्री नम्बर पर फोन किया जा सकता है।

इस दौरान शक्ति वन में ढाई सौ से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें हरिशंकरी, फाइकास रिजिनेल्ड, प्लुमेरिया रूब्रा और रेडरमाचेरा जैसे पौधे शामिल रहे। वहीं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों से सड़क सफाई की गति बढ़ेगी और कचरा प्रबंधन में सुधार होगा। इस बाबत नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पौधारोपण, आस्था एक्सप्रेस और ईवी गाड़ियों की यह संयुक्त पहल लखनऊ को और स्वच्छ तथा हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Back to top button