लखनऊ में सड़क हादसे में दाे मरे, छह घायल

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कैंट क्षेत्र में शनिवार शाम तेज रफ्तार थार वाहन ने एक ई-ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार, निगोहां के उतरावां निवासी मोहित (23) और उमेश साहू (26) की हादसे में मौत हो गई। मोहित की इसी वर्ष फरवरी में शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है। घायलों की पहचान भूपेंद्र, अंश, प्रमोद, अनुज और सुमित यादव के रूप में हुई है, जिन्हें केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कमांड अस्पताल के पास टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा सवार कई फीट दूर जाकर गिरे और सड़क पर तड़पते रहे।राहगीरों की सूचना पर पुलिस और तीन एम्बुलेंस मौके पर पहुंचीं। सभी घायलों को पहले कमांड अस्पताल और फिर ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

कैंट थाना प्रभारी गुरमीत कौर ने बताया कि हादसे में शामिल थार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार है, जिसे वाहन नंबर के आधार पर तलाशा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button