Breaking News

लखनऊ में सीएम योगी की अपील का हु्आ बड़ा असर……

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील का असर आज देखने को मिला. लखनऊ में दीपावली के अगले दिन प्रदूषण का स्तर पिछले साल की तुलना में काफी कमी रिकॉर्ड की गई.

इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह रही कि लोगों ने पटाखों से दूरी बनाए रखी. राजधानी के लोगों ने कम मात्रा में पटाखे चलाएं जिसका नतीजा यह हुआ कि अगले दिन वायु प्रदूषण का स्तर पिछले साल की तुलना में कम रहा.

प्रदूषण के कारण ही योगी सरकार ने भी दीपावली पर महज 2 घंटे तक ही पटाखे छुड़ाने के निर्देश दिए थे. लोगों ने भी अपने मुख्यमंत्री की बात को पूरा माना और राजधानी में पटाखे सबसे कम जलाए गए.

वायु प्रदूषण को मापने वाली संस्था सीपीसीबी लखनऊ के चार स्टेशनों पर वायु प्रदूषण की ऑनलाइन निगरानी करता है. जिसमें गोमती नगर, अलीगंज, लालबाग के अलावा तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र का इलाका शामिल रहता है.

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की सुबह अधिकतम PM 2 का लेवल 334 रिकॉर्ड किया गया इसके अलावा O3 का लेवल 7 रिकॉर्ड किया गया. NO2 अधिकतम सीमा राजधानी लखनऊ में 32 मापी गई. इसके अलावा SO2- 4 और CO- 13 रिकॉर्ड किये गए..