Breaking News

जो सरकार की बात ना माने उन्हें ख़त्म करने के लिए सीबीआई से कहा गया-मुख्यमंत्री केजरीवाल

arvind_kejriwal_624x351_bbcदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी सीबीआई के ज़रिए विपक्ष को निशाना बना रही है.केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि सीबीआई को सभी विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने के लिए कहा गया है.केजरीवाल ने ट्वीट किया कि एक सीबीआई के अधिकारी ने कल मुझे बताया है कि सीबीआई से विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधने और जो सरकार की बात ना माने उन्हें ख़त्म करने के लिए कहा गया है.

मंगलवार को सीबीआई ने दिल्ली सचिवालय पर छापा मारा था.अरविंद केजरीवाल ने इसे अपने दफ़्तर पर छापा बताते हुए आरोप लगाया था कि सीबीआई को दिल्ली ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में हुए भ्रष्टाचार से जुड़ी फ़ाइलें उनके देखने के लिए भेजा गया था.केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भ्रष्टाचार के आरोपों में फँस रहे हैं और वो उनके ख़िलाफ़ जाँच घोषित करने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही फ़ाइलें ज़ब्त कर ली गईं.केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर अरुण जेटली पर डीडीसीए के प्रबंधन में भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए थे.
यूपीए शानसकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने एक टिप्पणी में सीबीआई को ‘पिंजरे में बंद तोता’ कहा था.विपक्ष में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता भी सीबीआई की निष्पक्षता पर सवाल उठाते रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून 2013 में सीबीआई को कांग्रेस ब्यूरो ऑफ़ इंवेस्टिगेशन कहा था.