लखनऊ मेट्रो के फेज-1बी को स्वीकृति प्रदान करने पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जताया आभार

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के फेज-1 बी को स्वीकृति प्रदान किये जाने के लिये प्रधानमंत्री और केन्द्रीय कैबिनेट के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के मेट्रो नेटवर्क विस्तार की दिशा में सराहनीय कदम है। 11.165 किमी लंबे इस चरण में सात भूमिगत और पांच एलिवेटेड मिलाकर कुल 12 स्टेशन होंगे, जो राजधानी के प्रमुख आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक केंद्रों को आपस में जोड़ेंगे। यह मेट्रो न केवल यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी, बल्कि रोजगार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर भी सृजित करेगी।