लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम जल्द ही लखनऊ से काठमांडु के लिए सीधी बस सेवा शुरू करेगा। इसके लिए तैयारियां तेज हो गई है।रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि लखनऊ से काठमांडु व पशुपति नाथ मंदिर तक सीधी बस सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है।
नेपाल एम्बेसी से मंजूरी मिलते ही बस का संचालन शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि नेपाल में 16 जून को चुनाव संपन्न होने जा रहा है। इसके बाद काठमांडु के लिए सीधी बसें चलाई जाएंगी। गौरतलब है कि वर्तमान में वाराणसी से काठमांडु और दिल्ली से काठमांडु वाया लखनऊ बस का सफल संचालन हो रहा है।