लखीमपुर के दुधवा से आई दुखद खबर, युवा नर गैंडे की मौत

लखीमपुर खीरी (उप्र), दुधवा वन्यजीव विहार में एक नर गैंडा मृत पाया गया।
विहार के क्षेत्र निदेशक संजय कुमार पाठक ने बताया कि दुधवा अभयारण्य स्थित गैंडा पुनर्वास क्षेत्र—1 में नर गैंडा मरा पाया गया। पहली नजर में ऐसा लगता है कि उसकी मौत किसी दूसरे गैंडे से लड़ाई के दौरान हुई है।
उन्होंने कहा कि अब अभयारण्य में गैंडों की संख्या घटकर 38 रह गयी है।