ललितपुर में लगातार बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त

ललितपुर, मध्यप्रदेश की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के ललितपुर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।

बुधवार दोपहर में लगभग तीन घंटे की झमाझम बारिश में सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे आमजन को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं नालियां उफान पर आ गईं। कई जगह नालियों के चोक होने से जलभराव बढ़ गया, जिसके चलते दुकानदारों को भी काफी नुकसान हुआ।

ललितपुर व राजघाट से जखौरा होकर झांसी जाने वाले मार्ग में तेज बारिश व जलभराव के कारण जखौरा स्थित पुुल टूट गया, जिससे आवागमन अवरूद्ध हो गया है। कई ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश से जल भराव की स्थिति सामने आई है।

दुकानदारों ने बताया कि झमाझम हो रही बारिश से जल भराव होने से दुकान के अंदर पानी भर जाता है, जिससे दुकान में रखा सामान गीला होने पर भारी क्षति का सामना कर हजारों रूपये का नुकसान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button