Breaking News

दुनिया में शांति स्थापित करने में कला का महत्वपूर्ण योगदान-करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी

karmapaबोधगया , बौद्ध धर्म के शीर्ष धर्मगुरु 17वें करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी ने कहा कि पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने में कला काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।
बोधगया बिनाले में शिरकत करने आये करमापा उज्ञेन त्रिनले दोरजी ने आज वहां प्रदर्शित कलाकृतियों को काफी बारीकी से देखा और उसकी सराहना की। करमापा ने कहा कि पूरी दुनिया में शांति स्थापित करने में कला का काफी महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है और इस तरह की प्रदर्शनियां वैश्विक शांति की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बिनाले में आयोजित टॉक शो में सांस्कृतिक बहुलता और बिनाले विषय पर देश के जाने-माने  आर्टिस्टिक डायरेक्टर विनय कुमार ने अपने विचार रखे। बोधगया बिनाले के आर्टिस्टिक डायरेक्टर विनय कुमार ने कहा कि बिनाले जैसे आयोजन में सांस्कृतिक बहुलता जैसे विषयों को शामिल करना इसलिए भी प्रासंगिक है क्योंकि इस समय पूरी दुनिया में शांति की आवश्यकता है और कला के जरिये वैश्विक शांति के लिए बोधगया से ही पहला संदेश जाये इससे बेहतर और क्या होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *