मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में विभिन्न हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूजा स्थलों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर शनिवार को बड़ा बाजार गोवर्धन स्थित मस्जिद के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राधाकुण्ड निवासी श्यामसुन्दर उपाध्याय ने कहा कि इस मस्जिद में लाउडस्पीकर केवल हिन्दुओं को परेशान करने के लिए बजाया जाता है क्योंकि इस मस्जिद के इर्द गिर्द मुसलमान नहीं रहते हैं। यदि मुसलमान अपने क्षेत्र में लाउडस्पीकर बजाते हैं तो उन्हें कोई एतराज नही है।
अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारी सौरभ नम्बरदार का कहना था कि यदि इस क्षेत्र में मस्जिद में लाडडस्पीकर बजाया जाता है तो वे उससे दूनी आवाज में मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।
उधर एसडीएम गोवर्धन संदीप कुमार वर्मा ने कहा कि मस्जिद के संचालकों को बता दिया गया है कि वे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निधारित सीमा की आवाज में ही लाउडस्पीकर बजाएंगे।
फता नामक एक मुसलमान ने बताया कि आज मस्जिद में नमाज पढ़ाने की उसकी जिम्मेदारी थी तथा बिना लाउडस्पीकर बजाए ही नमाज अदा की गई।