लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध जारी रहेगी कार्यवाही: ब्रजेश पाठक
अयोध्या, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अयोध्या जिला अस्पताल का निरीक्षण करने व वहां इलाज के लिए भर्ती मरीजों का हालचाल पूछने के बाद कहा कि अयोध्या सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं उत्तम हैं, जहां स्वास्थ्यकर्मियों एवं चिकित्सकों की लापरवाही मिल रही है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो रही है।
स्वास्थ्य विभाग के मुखिया ब्रजेश पाठक ने अयोध्या जनपद के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभाग की समीक्षा भी की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल के निरीक्षण में सब कुछ ठीकठाक है। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं के बारे में उन्होंने कहा कि अयोध्या मेडिकल कॉलेज में पठन पाठन के साथ साथ चिकित्सीय सुविधाएं संतोषजनक हैं।
उपमुख्यमंत्री ने युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री के माता के निधन पर उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा जहां उनका स्वागत अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने किया।