पटना, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कैशलेस लेनदेन के लिए निजी मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम का प्रचार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पेटीएम का वास्तविक अर्थ पे टू मी है। लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट के जरिए एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ऐसा कोई प्रधानमंत्री होता है, जो सरेआम चीनी कम्पनी का प्रचार कर कहता हो पेटीएम कर लो, पेटीएम ।
मतलब पे टू मी … पे टू मी। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जनाब, प्रधानमंत्री गरिमा का पद होता है। गौरतलब है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद से राजद अध्यक्ष सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया जता रहे हैं। नोटबंदी के मुद्दे पर वे प्रधानमंत्री पर हमला करना कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस वजह से उनके ट्वीट और प्रधानमंत्री की आलोचना लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई है और लोग भी इस पर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।