लालू यादव का बड़ा खुलासा-कैसे सरकार बचा रही सृजन घोटालेबाजों को
October 2, 2017
पटना, राजद अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सरकार द्वारा सृजन घोटालेबाजों को बचाने के तरीकों के बारे मे बड़ा खुलासा किया है. उन्होने सरकार के उन सब तरीकों का चौंकाने वाला खुलासा किया है, जो सरकार सृजन घोटाले के असली गुनाहगारो को बचाने के लिए अपना रही है.
लालू प्रसाद यादव ने सृजन घोटाले में असली गुनाहगारो को बचाने के लिए सरकार के गंदे खेल को उजागर करते हुये कहा कि मुख्य आरोपियों की हत्या करवायी जा रही है. जिससे मामला दब जाये. फरार अारोपियों को पकड़ने के लिये कोई ठोस कार्यवाही नही हो रही है.
यही नही आरोपियों के घर कागजातों की चोरियांहो रही है. आरोपियों के घर चोरी करवाकर सारे जरूरी कागजात चोरी करवाये जा रहें हैं. आरोपियों के घर कागजातों की हो रही चोरियां और फरार अारोपियों पर सीएम गहरी चुप्पी साधे हुए हैं.
लालू प्रसाद यादव ने उदाहरण देते हुये बताया कि मनोरमा देवी के घर चोरी करवाकर अहम कागजातों को उठा लिया गया है. सारे सबूत नष्ट किये जा रहें हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सृजन घोटाले के असली गुनहगारों को बचाने के लिए जांच के बीचों-बीच अचानक सीबीआई जांच अधिकारी को बदला जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुये कहा कि सृजन घोटाले के असली गुनाहगारो को बचाने के लिए जाँच के बीचों-बीच अचानक सीबीआई जाँच अधिकारी को बदलना इनकी गहरी संलिप्तता का पुख़्ता प्रमाण है.