लालू यादव की नई टीम गठित,देखिए किन-किन दिग्गजों को मिली जगह….
February 7, 2018
पटना , बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया और राजद सुप्रीमो लालू यादव भले जेल में बंद हों, लेकिन पार्टी के हर फैसले राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर वहीं लेते हैं. इसी क्रम में लालू यादव ने आज पार्टी में बड़ी फेरबदल को अंजाम दिया. उनके निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है. कार्यकारिणी में कई नये चेहरों को जगह मिली है, तो जिन चेहरों पर सवाल उठ रहे थे, उन्हें बाहर कर दिया गया है.
इस कार्यकारिणी की सबसे बड़ी बात यह है कि नई टीम में जेल में सजा काट रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन को आउट कर दिया गया है, लेकिन वहीं उनकी पत्नी हिना खान को टीम में जगह मिली है.
लालू यादव की इस नई टीम में राबड़ी देवी और रघुवंश सिंह समेत पांच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और आठ महासचिव बनाए गए हैं वहीं कमर आलम को प्रधान महाससहिव बनाया गया है. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना खान को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है.
टीम में कोषाध्यक्ष पद से लालू यादव के करीबी एवं राज्यसभा सांसद प्रेमचंद गुप्ता की भी छुट्टी कर दी गई है. नई टीम के प्रधान महासचिव कमर आलम ने सूची जारी की. सूची में तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, मीसा भारती, जगदानंद सिंह और मनोज झा को भी जगह मिली है.