लालू यादव के बेटी-बेटों की संपत्ति, आयकर विभाग ने की जब्त
June 20, 2017
नई दिल्ली, राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटी-बेटों के खिलाफ, आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में कड़ी कार्रवाई की है।आयकर विभाग ने तीनों की संपत्तियों को अस्थाई तौर पर जब्त कर लिया है। तीनों को 90 दिनों के भीतर आयकर विभाग को जवाब देना होगा। न देने पर विभाग संपत्तियों को स्थाई तौर पर जब्त करने का कदम उठा सकता है।
राजद अध्यक्ष लालू यादव के बेटी-बेटों की दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा समेत कई शहरों में स्थित संपत्तियों कोआयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति मामले में अस्थाई तौर पर जब्त किया है। दिल्ली और पटना समेत अन्य स्थानों पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा संपत्तियों के मामले में यह कदम विभाग ने उठाया है। इस स्थिति मे संपत्तियों को बेचा नहीं जा सकता है। इसके साथ ही बैंक खातों मे लेन-देन पर रोक लगा दी जाती है।
आयकर विभाग ने राज्यसभा सांसद मीसा भारती को जुलाई के पहले सप्ताह में जवाब देने का तीसरा मौका दिया है। जबकि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षामंत्री तेजप्रताप यादव की संपत्तियों की अस्थाई संबद्धता की कार्रवाई की है। विभाग यह कार्रवाई ‘कारण बताओ’ नोटिस के साथ करने में सक्षम है। हालांकि विभाग द्वारा तीनों को पेश होने के लिए दी गई तारीख को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है।