मेरठ, यूपी पुलिस ने लेडी डॉन सहित चार बदमाश हथियारों सहित दबोचे हैं। इनकी निशानदेही पर लूटा गया माल भी बरामद किया गया है। पुलिस नें गैंग के सभी सदस्यों को जेल भेज दिया है।
यूपी पुलिस ने एक रात के अंधेरे में कार सवारों से लिफ्ट लेकर उन्हें लूटने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। इंचौली थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में अंडर ट्रेनी सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार को कप्तान के आदेश के बाद पुलिस चौकिंग अभियान में जुटी थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली की इंचौली थाना क्षेत्र के नंगली ईशा गांव के जंगल में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस टीम ने साथ जंगल में दबिश दी तो एक युवती सहित चार बदमाशों को मौके दबोचा गया। बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे 315 बोर मय जिंदा कारतूस व एक छुरी बरामद की। पूछताछ करने पर गिरोह के सदस्यों ने अलग-अलग जगह से लूटी गई तीन बाईक, चोरी के जेवर, वैल्डिंग मशीन व स्टार्टर बरामद किया। पकड़े गऐ बदमाशों के नाम साजन निवासी नंगली ईशा, मोहित निवासी नंगली ईशा, नीटू निवासी इंचौली व रुखसार निवासी इंचौली है।
पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि गिरोह का सरगना साजन है, जिसकी प्रेमिका रूखसार पूरे गैंग संचालन का करती थी। रात के अंधेरे में रूखसार सुनसान सड़क पर कार सवारों को निशाना बनाती थी। पहले कार सवारों को रोककर उनसे लिफ्ट लेती थी, इसके बाद सुनसान जगह देखकर पीछे दूसरी कार में चल रहे उसके साथी कार सवार को रोककर उसे लूट लेते थे। लूट के दौरान रूखसार अपने साथियों की पूरी मदद करती थी। रूखसार विवाहित है और अपने पति को छोडऩे के बाद शातिर बदमाश साजन उर्फ कल्लू के संपर्क में आई। दबोचे गए सभी बदमाश मेरठ और आसपास के जनपदों में वारदातों को अंजाम देते थे। रूखसार सहित सभी का अच्छा-खासा अपराधिक इतिहास भी है। बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है।