लेमन ट्री होटल्स की 15 होटल खोलने की योजना

नई दिल्ली, हॉस्पिटैलिटी कंपनी लेमन ट्री होटल्स कंपनी की अगले वित्त वर्ष के आखिर तक देश भर में लगभग 15 होटल खोलने योजना है। लेमन ट्री होटल कंपनी के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, विस्तार योजना के तहत हमारी अगले वित्त वर्ष के आखिर तक भारत में 15 तक होटल खोलने की योजना है। इससे हमारे कमरों की संख्या 1,200 बढ़ेगी।

कंपनी इस समय देश भर में 24 शहरों में 40 होटल चला रही है जिनकी क्षमता 4,300 कमरों की है। कंपनी सिलिगुड़ी, मुंबई, पटना, अमृतसर, गंगटोक, जम्मू, लखनऊ, कोलकाता व कोयंबटूर सहित अन्य शहरों में नए होटल खोलना चाहती है। विस्तार योजना में निवेश के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने ब्योरा तो नहीं दिया लेकिन कहा कि नए होटल कंपनी स्वामित्व व प्रबंधित संपत्तियों दोनों में होंगे। उल्लेखनीय है कि कंपनी फिलहाल 4 ब्रांड – लेमन ट्री प्रीमियर, लेमन ट्री रेजॉट्र्स, लेमन ट्री होटल्स व रेड फाक्स होटल्स- में संपत्तियों का परिचालन करती है।

Related Articles

Back to top button