लोकसभा चुनाव का सपा बदल देगी चाल और चरित्र,जानिए कैसे…
December 29, 2017
लखनऊ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में बड़े बदलाव करने जा रहे हैं जिसे राजनीति का चाल-चरित्र बदल जायेगा.
समाजवादी पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने लोकसभा में संभावित प्रत्याशियों से आवेदन फॉर्म 31 जनवरी तक हर हाल में जमा करने को कहा है. साथ ही दावेदारों को आवेदन फॉर्म के साथ 10 हजार रुपये जमा कराने के लिए कहा गया है.
अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने आपराधिक छवि के लोगों को टिकट नहीं देने की बात कही है. कांग्रेस ने इस पहल का स्वागत किया है. आवेदन करने वालों पार्टी का सक्रिय सदस्य होना चाहिए. साथ ही संगठन की पत्रिका समाजवादी बुलेटिन का आजीवन सदस्य होना चाहिए.
आवेदन में यह बताना है कि पार्टी का सदस्य वो है या नहीं और फिर सदस्यता की रसीद भी लगानी होगी. आवेदनकर्ता को ये भी बताना होगा कि उसपर कोई आपराधिक मुकदमा तो नहीं है. अगर है तो उसका संक्षिप्त विवरण देना होगा. आवेदन पत्र में ये भी भरना होगा कि उसने पार्टी के किन-किन आंदोलनों में भाग लिया है.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की तरफ से सभी जिला और महानगरों के अध्यक्षों महासचिवों, सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षों राज्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों, पार्टी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा के क्षेत्रों के अध्यक्षों और प्रमुख नेताओं को भेजे पत्र में ये जानकारी दी गई है.