नई दिल्ली, लोकसभा चुनाव की तारीख को लेकर अभी केवल कयास ही लगाए जा रहे हैं. लोगों को अभी भी साफ नहीं है कि लोकसभा चुनाव 2019 कब है ई आम चुनाव की पूरी तैयारी चुनाव आयोग के हाथों में है लिहाजा उम्मीद जताई जा रही है कि आज चुनाव आयोग 2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.
चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. विज्ञान भवन में होने वाले इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा संबोधित कर सकते हैं. बता दें, पिछले लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भी रविवार को ही किया गया था. इस बार माना जा रहा है कि चुनाव सात चरणों में संपन्न हो सकते हैं और पिछली बार की तरह पहले चरण का चुनाव 10 अप्रैल हो सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में, बिहार में चार से पांच चरणों में चुनाव हो सकते हैं. लोकसभा चुनावों के साथ ही कुछ विधानसभा चुनावों का ऐलान भी हो सकता है.
इससे पहले पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने ट्विटर पर एक आंकड़ा शेयर किया है. इस आंकड़े के मुताबिक, 2004 में अधिसूचना 29 फरवरी, 2009 में अधिसूचना 2 मार्च और 2014 में 5 मार्च को अधिसूचना जारी हुई थी. ऐसे में देखा जाए तो इस बार चुनाव आयोग की अधिसूचना में देरी है.