लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर लखनऊ में हुयी समीक्षा बैठक

लखनऊ, केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार को यहां आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में समीक्षा बैठक की जिसमें चुनाव प्रगति, योजना एवं तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी।

वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नितेश व्यास की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महानिदेशक आईटी डॉ नीता वर्मा, निदेशक ईसीआई श्रीमती दीपाली मासिरकर, अनुसचिव प्रफुल्ल अवस्थी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्र शेखर, श्रीमती निधि श्रीवास्तव, कुमार विनीत समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त और सुरक्षित मतदान संपन्न कराने के लिये प्रत्येक स्तर पर कार्य करने पर चर्चा की गयी। प्रदेश के बॉडर पर पूरी तरह सतर्कता बरती जाने के निर्देश दिए गए ताकि आगामी निर्वाचन के समय अनुकूल वातावरण बना रहे।
आयोग की टीम ने आईटी मॉनिटरिंग सेल को और मजबूत करने पर जोर दिया गया। राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर आईटी मॉनिटरिंग सेल में सशक्त टीम रखी जायें, जिससे आईटी टूल्स में आने वाली समस्याओं का निराकरण ससमय हो सके। इसके अलावा निर्वाचन से सम्बंधित सिविजिल, सक्षम, एनकॉर, सुविधा, वोटर हेल्पलाइन आदि एप एवं वेबसाइट के प्रशिक्षण एवं ईवीएम से सम्बंधित एफएलसी की जानकारी भी ली गई।

Related Articles

Back to top button