नडियाद ,योग गुरू बाबा रामदेव ने आज दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कड़ा संघर्ष होगा लेकिन अंत में परिणाम ष्अच्छाष् ही आयेगा। गुजरात के खेड़ा जिले के संतराम मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर में शिरकत करने आये बाबा रामदेव ने कहा कि अगला चुनाव संघर्षपूर्ण होगा पर अंत में परिणाम अच्छा होगा। ज्ञातव्य है कि पिछले लोकसभा चुनाव में बाबा रामदेव ने खुलेआम भाजपा का समर्थन किया था हालांकि अब वह कुछ मुद्दों पर पार्टी से नाराज बताये जाते हैं।
बिना किसी पार्टी का नाम लिये योग गुरू ने यह बात कही। राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए और वही बनेगा। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राम मंदिर अगर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का अथवा वेटिकन में बनेगा। उन्होंने दावा किया कि भगवान राम हिन्दुओं और मुसलमानों दोनो के पूर्वज थे।