लोकसभा में उठा बिहार का ये बड़ा मुद्दा…..

नयी दिल्ली,  राजद से निष्कासित लोकसभा सदस्य राजेश रंजन ने बिहार में कथित बालू माफिया के मुद्दे को आज लोकसभा में उठाया और केंद्र से इस संबंध में हस्तक्षेप की मांग की।

विराट और अनुष्का मिले प्रधानमंत्री से, जानिये पीएम मोदी को क्या दिया ?

भारतीय एनजीओ को, विदेशी आर्थिक सहायता मिलने मे आयी भारी कमी

 राजेश ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि राज्य में बालू मजदूरों पर कथित रूप से लाठियां बरसाई जा रही हैं और उनका रोजगार छिन रहा है। उन्होंने कहा कि बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सांसद ने कहा कि पिछले कुछ महीने में बालू माफिया की मनमानी गतिविधियों की वजह से हजारों दिहाड़ी मजदूर बेरोजगार हो गये।

प्रोफेसर रामगोपाल यादव का, यूपी की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर बड़ा हमला

पहले टी-20 क्रिकेट में भारत ने श्रीलंका को हराया, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

 उन्होंने कहा, ‘‘बालू माफिया को हटाने में केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए। मैं ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग करता हूं।’’ राजद के जयप्रकाश नारायण यादव ने राजेश रंजन को इस मुद्दे पर समर्थन जताया। बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद ने इसी महीने राज्य सरकार की रेत खनन नीति पर सवाल उठाया था।

इस अफवाह से यूपी के कई जिलों मे मचा हड़कंप, दलित-मुस्लिम- जाट निशाने पर

अखिलेश यादव ने यूपीकोका को बताया खतरनाक, इसके गुजरात लिंक का किया खुलासा

आईएएस के हुए बपंर ट्रांसफर, योगी ने बदल दिये कई जिलों के डीएम

Related Articles

Back to top button