Breaking News

लोकसेवा आयोग कार्यालय पर परीक्षार्थियों का तीसरे दिन भी आंदोलन जारी

प्रयगराज, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रतियोगी छात्रों का लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी धरना प्रदर्शन जारी है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस, पीएसी और आरएएफ को मुस्तैद किया है। लोक सेवा आयोग के आसपास के क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

नार्मलाइजेशन प्रक्रिया को रद्द कर ‘वन डे वन शिफ्ट’ परीक्षा की मांग और पर अड़े छात्र लगातार लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जता रहे हैं। आंदोलनकारी छात्र मंगलवार की रात को भी सड़कों पर डटे हुए थे। सड़कों पर छात्रों का कब्जा होने की कारण प्रयागराज – लखनऊ जाने वाले रास्ते को बीच में करीब एक किलोमीटर तक बैरिकेड किया गया है।

प्रतियोगी छात्र आयोग के दो दिवसीय परीक्षा के फैसले को वापस लेने,एक दिन में परीक्षा के आयोजन और नार्मलाइजेशन कीप्रक्रिया को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार से प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को जिलाधिाकरी रविंद्र कुमार मांदड़ और पुलिस कमिश्नर तरूण गाबा छात्रों से वार्ता करने पहुंचे थे लेकिन कोई सकारात्मक बात नहीं हो सकी और छात्र आंदोलनरत रहे।
छात्रों ने नार्मलाइजेशन के परिणामों के जरिए भर्ती में संभावित भ्रष्टाचार को लेकर बैनर-पोस्टर टांगा है। आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सात और आठ दिसंबर तथा आरओ/एआरओ परीक्षा 22 और 23 सितंबर को कराने कृतसंकल्पित है।