बेंगलुरु, कर्नाटक में वक्फ बोर्ड ने कई जिलों में महिलाओं के लिए 10 कॉलेज स्थापित करने की अपनी योजना की घोषणा की है।
वक्फ बोर्ड ने यह घोषणा कर्नाटक की वक्फ मंत्री शशिकला जोले की ओर से मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने के आश्वासन के बाद की है।
राज्य के वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना शफी सादी ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हिजाब विवाद के बाद, हमारे समुदाय में महिला कॉलेजों की मांग बढ़ गई है। मंत्री जोले यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत उत्सुक हैं कि मुस्लिम महिलाएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। उन्होंने हमें महिलाओं की बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया है। ”
उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के लिए, बोर्ड के पास 25 करोड़ रुपये हैं और 10 ऐसे महिला कॉलेज बनाने का प्रस्ताव है, जहां हिजाब पहनने की अनुमति होगी।
उन्होंने बताया कि ये महिला कॉलेज मेंगलुरु, शिवमोग्गा, कोडागु, चिक्कोडी, निप्पानी, गुलबर्गा, बीजापुर और बागलकोट में खोले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि शरीयत का सख्ती से पालन करने वाले मुसलमानों की स्कूल में उपस्थिति बहुत कम है और नरमी बरतने वालों की ज्यादा है। उन्होंने कहा, “हमारे समुदाय में दो प्रकार के लोग हैं। एक वे जो शरीयत का कड़ाई से पालन करते हैं और एक वे जो थोड़े उदार हैं। “