Breaking News

अनु रानी ने विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई किया

पटियाला,  भालाफेंक खिलाड़ी अनु रानी ने 21वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के चौथे और आखिरी दिन अपना ही राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़कर पीले तमगे के साथ विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया। उत्तर प्रदेश की रानी ने 61.86 मीटर की दूसरी तय करके अपना ही 60.01 मीटर का रिकार्ड तोड़ा जो उसने एनआईएस पटियाला में पिछले टूर्नामेंट में बनाया था।

उसने अगस्त में लंदन में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये भी क्वालीफाई कर लिया। उसके लिये क्वालीफाइंग मार्क 61.40 मीटर था। उत्तर प्रदेश की सुमन देवी ने 55.03 मीटर के साथ रजत पदक जीता जबकि कर्नाटक की के रश्मि ने कांस्य हासिल किया। हरियाणा की निर्मला देवी ने भी विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर लिया जिसने महिलाओं की 400 मीटर में स्वर्ण हासिल किया। कर्नाटक की एम आर पूवम्मा ने रजत और पश्चिम बंगाल की देबश्री मजूमदार ने कांस्य पदक जीता।