Breaking News

वर्चस्व जंग में दबदबा कायम करने के लिए भिड़ेंगे हैदराबाद और बागान

बैम्बोलिन, हैदराबाद एफसी और एटीके मोहन बागान जब शनिवार को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में भिड़ेंगे, तो बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनों टीमों के दमखम की कड़ी परीक्षा होगा।

हैदराबाद सीजन में ज्यादातर समय शीर्ष पर रही जबकि कोच एंटोनिओ लोपेज हबास के जाने के बाद बागान के प्रदर्शन में जबर्दस्त परिवर्तन देखने को मिला। हबास के जाने के बाद कोच हुआन फेर्रांडो की देखरेख में बागान ने अपनी लय पकड़ी है।

हैदराबाद इस समय हीरो आईएसएल में अपने सबसे सफल सीजन के बीच में है। उसने लीग चरण में तीसरे स्थान पर रहकर पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। इस दौरान उसका दबदबा सभी ने देखा। कोच मैनोलो मार्कुएज़ की टीम ने अपने 20 में से 11 मैच जीते और वो एक समय लीग शील्ड जीतने के बेहद करीब आ गई थी, लेकिन जमशेदपुर ने लीग दौर के अंतिम समय में उसे 3-0 से हरा दिया और उसके हाथ से लीग दौर के शानदार समापन का अवसर निकल गया।

हैदराबाद की सफलता के केंद्र में करिशमाई स्ट्राइकर बार्थोलोम्यू ओग्बेचे रहे हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 17 गोल दागे हैं। लेकिन वो बीमारी के काऱण अंतिम दोनों मैचों नहीं खेल सके।

मार्कुएज़ ने कहा, “हम बीमारी से उबर रहे हैं और हम तैयारी कर रहे हैं। हमें आखिरी क्षण तक इंतजार करना होगा कि खिलाड़ी कितना फिट हैं। हम बहुत मजबूत विपक्षियों से खेलने के लिए तैयार हैं।” उन्होंने कहा, “अच्छी बात यह है कि हम पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। लिहाजा खिलाड़ी थोड़ा नर्वस होंगे लेकिन मेरी राय है कि खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे और इस ऐतिहासिक क्षण का आनंद उठाएंगे। हमें बहुत अच्छा खेलने की जरूरत है क्योंकि मुझे लगता है कि शीर्ष चार में रहने वाली चार टीमें प्रतियोगिता में चार सबसे मजबूत टीमें हैं। इसलिए हम दो अच्छे मैच की उम्मीद कर सकते हैं।”

उधर, मोहन बागान कोच फेर्रांडो की देखरेख में केवल एक मैच हारी है और 14 मुकाबले जीतकर तालिका में तीसरे स्थान पर रही। फेर्रांडो का ध्यान ज्यादा पासिंग पर रहा और इससे ग्रीन एंड मरून ब्रिगेड को फायदा मिला। वो अपना पिछला मैच जमशेदपुर से हारने से पहले 15 मैचों तक अपराजित रही।

बगान के लिए लिस्टन कोलासो और मनवीर सिंह की जोड़ी 14 गोल कर चुकी है। रॉय कृष्णा ने चेन्नइयन एफसी के खिलाफ 1-0 की जीत में अपने स्कोरिंग बूट हासिल कर लिए। वह डेविड विलियम्स के साथ नॉकआउट दौर में खतरनाक नजर आएंगे। विलियम्स पिछले दो सीजन में नॉकआउट दौर के दौरान पांच गोल कर चुके हैं और एक में सहायता प्रदान कर चुके हैं। कृष्णा ने अपने खेले फाइनल व सेमीफाइनल मैचों में पांच गोल में सहायता प्रदान करके संयुक्त असिस्ट प्रोवाइडर है और एक गोल कर चुके हैं।

फेर्रांडो ने कहा, “हम एक टीम के रूप में अच्छा खेल रहे हैं। उनके पास शानदार टीम है। 20 मैचों के बाद हैदराबाद प्लेऑफ का आनंद लेना चाहेगी और यही कारण है कि उन्हें हराना मुश्किल टीम है। वे इस सीजन में शानदार रहे हैं और यह उनके लिए बिल्कुल सही रहा है।”