वर्ल्ड बैंक यूक्रेन को तत्काल मदद देने के लिए तैयार

वाशिंगटन, विश्व बैंक अध्यक्ष डेविड माल्पस ने गुरुवार को कहा कि बैंक रूस के साथ जारी संघर्ष के बीच यूक्रेन को तत्काल वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार है।

श्री माल्पस ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा, ‘हम यूक्रेन को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं और इस तरह के समर्थन के लिए अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, जिसमें तेजी से संवितरण किया जाना भी शामिल है। हमारे विकास भागीदारों के साथ विश्व बैंक समूह तत्काल प्रतिक्रिया के लिए हमारे सभी वित्तपोषण और तकनीकी सहायता उपकरणों का उपयोग करेगा।’

श्री माल्पस ने कहा कि विश्व बैंक फिलहाल यूक्रेन के पड़ोसी देशों के साथ ‘सक्रिय बातचीत’ में लगा हुआ है ताकि यूक्रेन के लिए समर्थन जुटा सके और अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।

यूक्रेन में स्व-घोषित गणराज्य डोनेट्स्क और लुहान्स्क ने यूक्रेनी सेना द्वारा चलाए जा रहे हमलों से उन्हें बचाने का अनुरोध किया तो इसे देखते हुए गुरुवार तड़के रूस ने यहां विशेष सैन्य अभियान की शुरुआत कर दी। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस दौरान कहा कि इस अभियान का मकसद यूक्रेन के सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना है, इससे आम नागरिकों को कोई खतरा नहीं है। मॉस्को ने कहा कि यूक्रेन पर कब्जा करने की उनकी कोई योजना नहीं है।