लास एंजिल्स, विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने यूनिवर्सिटी आफ कैलीफरेनिया, लास एंजिल्स ओलम्पिक विश्लेषण प्रयोगशाला को तीन महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। इस प्रतिबंध के कारण प्रयोगशाला विशेष रूप से प्रतिबंधित किए गए पदार्थो की जांच नहीं कर पाएगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वाडा द्वारा जारी किए गए बयान के हवाले से लिखा है कि प्रयोगशाला पर यह प्रतिबंध 14 जून से लागू होगा।
यह प्रतिबंध वाडा द्वारा प्रयोगशाला में की गई जांच के बाद उसकी कमी सामने आने पर लगाया गया है। प्रतिबंध के दौरान प्रयोगशाला अपनी नियमित डोपिंग संबंधित गतिविधियां जारी रखेगी। वाडा ने बयान में कहा है, लेकिन, अपनी रिपोर्ट सौंपने से पहले प्रयोगशाला को वाडा की दूसरी प्रयोगशाला से प्रिडनिसोलोने, प्रिडनिसोने और बोल्डेनोने तथा बोल्डिनो पाए जाने से संबंधित रिपोर्ट लेनी होगी। यह प्रयोगशाला अमेरिका में वाडा से मान्यता प्राप्त दूसरी प्रयोगशाला है।