लखनऊ, सांस्कृतिक नगरी वाराणसी में पर्यटन विकास के लिये पर्यटन विभाग ने 14 परियोजनाओं के लिए 74.31 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। इसके लिए आवश्यक शासनादेश भी जारी करा दिया गया है।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन कार्यालय वाराणसी के प्रस्ताव पर दशाश्वमेध घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर घाट के माध्य घाटाों को जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिए तथा जल निकासी आदि कार्यों के लिए 616.06 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। इसी प्रकार अस्सी घाट से दशाश्वमेध घाट के मध्य पर्यटन सुविधाओं के विकास एवं सौन्दर्यीकरण हेतु 614.92 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं।
इसके अलावा दशाश्वमेध घाट का जीर्णोद्धार एवं अन्य कार्यों के लिए 827.59 लाख रुपये। इसके अतिरिक्त अस्सी घाट के जीर्णोद्धार एवं आरती स्थल, पूजा स्थल, वीआईपी मण्डप आदि के कार्य हेतु 620.56 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन कार्यालय के प्रस्ताव पर गोलाघाट से नमो घाट के मध्य घाटों का जीर्णोद्धार पर्यटन सुविधाओं के विकास, जलनिकासी, पत्थर की कलाकृतियों, साइनेज आदि के लिए 617.56 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार अस्सी घाट से रविदास के मध्य घाटों का जीर्णोद्धार एवं पर्यटन सुविधाओं के विकास आदि के लिए 824.43 लाख रुपये की धनराशि मंजूर की गई।