वाराणसी, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी के रामनगर क्षेत्र में राजघाट पुल पर हुए हादसे को राज्य सरकार की विफलता करार देते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। दत्तात्रेय ने आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के ट्रॉमा सेंटर अस्पताल जाकर भगदड़ में घायल लोगों का हालचाल लिया और संबंधित अधिकारियों को समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया। यहां चार लोगों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि हादसा उत्तर प्रदेश सरकार की लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी वह केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दिल्ली में देंगे। इससे पहले कल रात केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह एवं सिंचाई राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना था और संबंधित अधिकारियों को समुचित इलाज एवं सहायता देने का निर्देश दिया था। सूत्रों ने बताया कि डुमरी कटेसर में समागम समाप्त हो गया है और इसमें शामिल होने वाले श्रद्धालु अपने घरों को लौटने लगे हैं। पुलिस की ओर से उन्हें पर्याप्त मदद की जा रही है। गौरतलब है कि कल भगदड़ में 25 लोगों की मृत्यु थी, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे जिनका बीएचयू समेत विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ये सभी वाराणसी के रामनगर स्थित डुमरी कटेसर में जय गुरु देव के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।