नयी दिल्ली, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विक्रम देव दत्त एयर इंडिया लिमिटेड के प्रमुख एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किये गये हैं। एयर इंडिया का स्वामित्व टाटा समूह को हस्तांतरित किये जाने की प्रक्रिया के बीच यह खबर आयी है।
मंत्रालय की नियुक्ति समिति ने एयर इंडिया के सीएमडी के रूप में श्री दत्त के नाम को मंजूरी दी।
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 1993 बैच आईएएस अधिकारी श्री दत्त को अतिरिक्त सचिव के स्तर और वेतन पर एयर इंडिया लिमिटेड का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में एयर इंडिया की शत-प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए टाटा समूह की 18,000 करोड़ रुपये की बोली स्वीकार की थी। हालांकि अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुयी है। एयरलाइन को टाटा समूह को सौंपे जाने से पहले विभिन्न नियामक मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है।