Breaking News

वित्तविहीन शिक्षकों की बहाली को लेकर, सपा सदस्यों ने विधान परिषद में किया हंगामा

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश विधान परिषद में वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय को बहाल करने के सवाल पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट समाजवादी पार्टी  के सदस्याें के वेल में शोर.शराबा करने पर सदन की कार्रवाई चार बजे तक स्थगित करनी पडी। शून्य प्रहर में सपा के नरेश चन्द्र उत्तम ने माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों के मानदेय को पुनः बहाल किये जाने के संबंध में कार्यस्थगन की सूचना दी। इसके अलावा निर्दलीय समूह के उमेश द्विवेदी एवं सपा के संजय मिश्र की इसी विषय से संबन्धित सूचना को सभापति ने सम्बद्ध करने के निर्देश दिये।

क्या है खास, सोनिया गांधी की नई मीडिया मैनेजमेंट टीम मे ?

योग गुरु बाबा रामदेव, अब उपलब्ध करायेंगे निजी सुरक्षा, शुरू की प्राइवेट सिक्‍योरिटी कंपनी

 सूचना की ग्राहय्ता पर नेता विरोध दल अहमद हसनए बासुदेव यादवए संजय कुमार मिश्र ने विचार व्यक्त किये नेता सदन डा0 दिनेश शर्मा ने सदन को तथ्यों से अवगत कराया। श्री शर्मा के जवाब से संतुष्ट न होने पर सपा के सभी सदस्य नारेबाजी करते हुये सदन की वेल में आ गये और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुये हंगामा करने लगे। सभापति रमेश यादव ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने को कहा लेकिन वे नारेबाजी करतेे रहे तो श्री यादव ने सदन की कार्यवाही चार बजे तक के लिये स्थगित कर दी।

लालू यादव जिसके सर पर हाथ रख दें, वह मुख्यमंत्री बन जायेगा- सांसद मो0 तस्लीमुद्दीन

मिला दोमुंहा सांप ”सेंड बोआ”, जानिये क्यों है इसकी कीमत एक करोड़ रूपये ?

13 साल की उम्र मे मूंछ भी नहीं आई थी, घोटाला क्या करेंगे ?-तेजस्वी यादव,उप मुख्यमंत्री

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में, लालू यादव से जज ने पूछे 25 सवाल