विदेशी नेताओं ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली,  अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई समेत कई देशों के नेताओं और राजनयिकों ने भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्रीमती स्वराज का मंगलवार की रात दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया।

श्री करजई ने अपने ट्वीट में कहा, “ बहन जी सुषमा स्वराज के निधन खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा। वह एक एक महान नेता थी। भारत की जनता और उनके परिवार तथा दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना।” फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिएगलर ने भारत-फ्रांस संबंधों को मजबूत करने में योगदान के लिए श्रीमती स्वराज की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, “ भारत के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक। उन्होंने अपने देश के नागरिकों की सेवा के लिए उल्लेखनीय समर्पण किया और भारत-फ्रांसीसी संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले गए।”

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने श्रीमती स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने श्रीमती स्वराज को असाधारण महिला, उत्कृष्ट राजनयिक और एक जिंदादिल व्यक्तित्व के रूप में निरुपित करते हुए कहा, “ नए मालदीव-भारत की मित्रता की प्रमुख वास्तुकार। शोक संतप्त परिवार और भारत के लोगों के प्रति संवेदना।” कनाडा के पूर्व प्रधान मंत्री स्टीफन हार्पर ने ट्वीट किया , “ सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुख पहुंचा। भारत की जनता के लिए अपनी लंबी और समर्पित रही और उन्होंने सभी का सम्मान किया। दिवंगत नेता को हमेशा याद किया जाएगा।”

Related Articles

Back to top button