Breaking News

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम की 02 अक्टूबर से होगी शुरुआत

पटना, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार ने आज कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस (आई. एन. डी. आई. ए.) के राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर से होगी ।

श्री कुमार ने शनिवार को यहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दरोगा प्रसाद राय की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की मुंबई में कल इंडिया गठबंधन की बहुत अच्छी बैठक हुई । यह तय हुआ है कि 02 अक्टूबर को बापू के जन्मदिवस के मौके पर पूरे देश में हमलोग कार्यक्रम करेंगे और एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।

मुख्यमंत्री ने विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के संबंध में पूछे जाने पर कहा, “हमलोग आपस में मिलकर चुनाव लड़ने को लेकर कल ही तय कर चुके हैं। सीटों के बंटवारे में कोई समस्या नहीं है । इस पर पूरी बात हो चुकी है। अब इंटरनली बहुत जल्द सब कुछ तय करके बता दिया जाएगा । हम लोग इसी महीने सब कुछ तय कर लेंगे।”