विपुल शाह 7 साल बाद फिर बिखेरेंगे निर्देशन का जाद

नई दिल्ली,  फोर्स 2 और कमांडो 2 से सफलता का स्वाद चख चुके निर्माता विपुल शाह एक-बार फिर निर्देशन क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। आगामी फिल्म भारत में मानव पर होने वाले चिकित्सा परीक्षण पर आधारित होगी। विपुल आंखें, वक्त और नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते है। निर्देशक के तहत उन्होंने अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, कैटरीना कैफ जैसे कलाकारों के साथ काम किया है।

फिल्म के कलाकारों के बारे में पूछे जाने पर विपुल ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह एक उच्च अवधारणा वाली फिल्म होगी और वह जल्द ही कलाकारों से मिलना शुरू कर देंगे। चिकित्सा परीक्षण भारत में एक बड़ा उद्योग है और इसमें समय-समय पर संदेहास्पद रिपोर्टिग सामने आती रही है। विपुल ने अपने लेखक सुरेश नायर और रितेश शाह के साथ इस विषय पर पूरी तरह से शोध किया है और न्यूनतम विवरण के साथ पटकथा पर काम करना शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button