विराट कोहली को मिला कैप्टन ऑफ द इयर का अवार्ड

virat-kohli-batनई दिल्ली,  भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को 10वें सालाना ईएसपीएनक्रिकइंफो पुरस्कारों में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ कप्तान चुना गया। कोहली ने भारतीय टीम की अगुवाई करते हुए पिछले साल 12 टेस्ट में से नौ में जीत दिलायी। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 198 गेंद में 258 रन की शानदार पारी के लिये टेस्ट में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन करने का पुरस्कार जीता। स्टोक्स के साथी स्टुअर्ट ब्राड के तीसरे टेस्ट में 17 रन देकर छह विकेट चटकाने वाले प्रदर्शन ने इंग्लैंड के लिये सीरीज में जीत सुनिश्चित की जिसकी बदौलत उन्हें लगातार दूसरे साल वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज चुना गया।

पूर्व महान क्रिकेटरों, ईएसपीएनक्रिकइंफो के वरिष्ठ संपादकों, लेखकों और वैश्विक संवाददाताओं की स्वंतत्र ज्यूरी ने विजेताओं का चयन किया जिसमें इयान चैपल, माहेला जयवर्धने, रमीज राजा, ईसा गुहा, सम्बित बाल, कर्टनी वॉल्श, मार्क बुचर और साइमन टफेल शामिल हैं। सेंचुरियन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्विंटन डि कॉक की 178 रन की पारी किसी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है और इसे वर्ष का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाजी प्रदर्शन चुना गया। रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण को वनडे में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया, उन्होंने गुयाना में त्रिकोणीय श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 रन देकर छह विकेट चटकाये थे।

कालरेस ब्रैथवेट टी20 में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुने गये, उन्होंने कोलकाता में विश्व टी20 फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 34 रन बनाये जिसमें उन्होंने अंतिम ओवर में लगातार चार चौके जड़कर वेस्टइंडीज को मैच में जीत दिलायी। बांग्लादेश के बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टी20 में वर्ष का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने वाला आंका गया, उन्होंने कोलकाता में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टी20 के दौरान 22 रन देकर पांच विकेट प्राप्त किये। बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के सबसे चमकदार युवा स्टार मेहदी हसन मिराज को इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 19 विकेट झटकने के लिये वर्ष का पदार्पण करने वाला सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

इस साल ईएसपीएनक्रिकइंफो ने सभी तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में महिला क्रिकेट के लिये भी पुरस्कार शुरू किये।वेस्टइंडीज की हेयले विलियम्स को तीन बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टी20 फाइनल में 45 गेंद में 66 रन की मैच विजेता पारी के लिये वर्ष का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन करने का पुरस्कार दिया गया। न्यूजीलैंड के प्रतिभाशाली आफ स्पिनर लेघ कास्पेरेक वर्ष की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुनी गयी। उन्होंने टीमों के विश्व टी20 ग्रुप मैचों में 13 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये जिससे आस्ट्रेलियाई टीम हार गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button