विराट कोहली बोले, ज्यादा टेस्ट खेलने से बेहतर होगा बांग्लादेश का प्रदर्शन

virat kहैदराबाद,  किसी भी विरोधी टीम को हलके में नहीं लेने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में बड़ी टीम बन सकता है अगर उसे इस प्रारूप में अधिक खेलने का मौका मिले। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट से पहले कहा, उनके पास कौशल की कमी नहीं लेकिन अनुभव पाने के लिये पर्याप्त मैच नहीं खेले हैं। इतने सारे वनडे खेलकर वे अच्छी वनडे टीम बन गए हैं।

यदि आप लगातार टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलेंगे तो उसकी मानसिकता को नहीं समझ सकेंगे। उन्होंने कहा, वनडे क्रिकेट में उन्होंने सभी टीमों को हराया है क्योंकि उन्हें पता है कि उस प्रारूप में कैसे खेलना है। आप कितना भी अभ्यास करें लेकिन मैच में प्रदर्शन ही अहम है। मानसिक तैयारी हर प्रारूप में बदल जाती है। मुझे यकीन है कि वे जितने ज्यादा टेस्ट खेलेंगे, उनका प्रदर्शन उतना ही बेहतर होगा। उन्होंने इस टेस्ट को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि भारत और बांग्लादेश को अधिक द्विपक्षीय श्रृंखलायें खेलनी चाहिये।

Related Articles

Back to top button