नई दिल्ली ,सोशल मीडिया पर आए दिन हैरान कर देने वाले बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं.अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिस पर अभी तक किसी की नजर नहीं पड़ी थी, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ‘गब्बर’ शिखर धवन को ये मुद्दा काफी बड़ा लगा और उन्होंने इस पर ना केवल अपनी राय रखी बल्कि अपना गुस्सा भी जाहिर किया है.
भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज शिखर धवन ने एक बच्ची का इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आपकी आंखे नम हो सकती हैं। इस वीडियो को पहले शिखर की वाइफ आय्शा ने शेयर किया था, जिसे रिपोस्ट करते हुए धवन ने एक सीरीयस मैसेज भी दिया है।
वीडियो में बच्ची बार-बार अपनी मां को प्यार से पढ़ाने के लिए कह रही है, लेकिन उसकी मां फिर भी उस पर गुस्सा करती है और जब बेटी गलती करती है तो उसे थप्पड़ भी मारती है। शिखर ने इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ लिखा, ‘मैंने अब तक इतनी बुरी वीडियो नहीं देखी। मां-पिता होने के नाते हमें अपने बच्चे को स्ट्रॉन्ग बनाना चाहिए, लेकिन ये महिला तो इस बच्ची पर इमोशनली, मेंटली और शारिरक अत्याचार कर रही है, वो भी बस 5 तक की गिनती के लिए। बच्चों को हमेशा प्यार से पढ़ाना चाहिए न कि डरा धमका कर।’