विशेष सारंगल बने सुरजीत हॉकी सोसायटी के 20वें अध्यक्ष

जालंधर,  जिला उपायुक्त विशेष सारंगल गुरूवार को भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान और ओलंपियन सुरजीत सिंह रंधावा की स्मृति में 1984 में गठित सुरजीत हॉकी सोसायटी जालंधर के 20वें अध्यक्ष बने।

सुरजीत हॉकी सोसायटी के महासचिव सुरिंदर सिंह भापा ने कहा कि सोसायटी की कोर कमेटी की बैठक में जालंधर जिले के उपायुक्त सारंगल को अध्यक्ष पद पर चुनने का फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि सोसायटी के सदस्य जल्द ही सारंगल से मिलकर उन्हें सोसायटी की गतिविधियों और 40वें इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की तैयारियों से अवगत कराएंगे।

बैठक में लखविंदरपाल सिंह खैरा, रणबीर सिंह टुट, इकबाल सिंह संधू, एल.आर. नैयर, रमणीक सिंह रंधावा, गुरविंदर सिंह गुल्लू और राम प्रताप उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button