Breaking News

विश्वकप में हिस्सा लेंगे 50 देशों के 452 निशानेबाज

issfनई दिल्ली,  रियो ओलंपिक के स्वर्ण विजेता, पूर्व ओलंपिक और विश्व चैंपियन सहित दुनिया के 50 देशों के 452 निशानेबाज यहां डा. कर्णी सिंह शूंटिग रेंज में 22 फरवरी से होने वाले चार मार्च तक होने वाले विश्वकप में अपनी प्रबल दावेदारी पेश करेंगे। अंतरराष्ट्रीय शूंटिग स्पोर्ट्स फेडरेशन  के पहले चरण का विश्वकप  कर्णी सिंह शूंटिग रेंज में खेला जाएगा।

निशानेबाजी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके भारत में पहली बार निशानेबाजी विश्वकप का आयोजन होगा। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रणइंदर सिंह ने कर्णी सिंह शूंटिग रेंज में सोमवार को संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस विश्वकप से भारतीय निशानेबाजी के इतिहास में एक नया अध्याय लिखा जाएगा। उन्होंने कहा हमारे लिए यह गर्व की बात है कि अपनी शूंटिग रेंज में हम अपने निशानेबाजों को तिरंगा लहराते देखेंगे। मैं शुक्रगुजार हूं खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण का जिनके सहयोग के बिना विश्वकप का आयोजन संभव नहीं हो सकता था।

ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके राइफल निशानेबाज गगन नारंग, रियो ओलंपिक में चैथा स्थान हासिल करने वाले पिस्टल निशानेबाज जीतू राय, महिला निशानेबाज हीना सिद्धू और कीनन चेनाई इस अवसर पर मौजूद थे। इन निशानेबाजों ने विश्वकप में अच्छे प्रदर्शन का विश्वास व्यक्त करते हुये कहा कि घरेलू समर्थन के दम पर वे देश के लिये ज्यादा से ज्यादा पदक हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *