नई दिल्ली, कपिल देव ने नोटबंदी का समर्थन करते हुए इसे वर्तमान सरकार का साहसिक कदम बताया है। विश्व क्रिकेट के दिग्गज आलराउंडर में से एक रहे कपिल देव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा हालांकि निर्णय के कारण शुरु में लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आने वाले दिनों में सबकुछ सामान्य हो जाएगा. विश्वकप 1983 की विजेता टीम के कप्तान ने कहा कि उनका किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना देना नहीं है लेकिन वह देश हित में उठाए गए किसी सही कदम की सराहना करने में नहीं हिचकिचाएंगे।