कराची, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए विश्व एकादश टीम को सितंबर में लाहौर भेजेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शीर्ष अधिकारी नजम सेठी ने इसकी पुष्टि की है। पीसीबी के कार्यकारी बोर्ड के प्रमुख सेठी ने डेली गार्डियन में छपी इस खबर की पुष्टि की है कि विश्व एकादश 22 से 29 सितंबर के बीच लाहौर में खेलेगी। सेठी ने कहा, यह खबर सही है कि विश्व एकादश पाकिस्तान का दौरा करेगी लेकिन कई चीजों पर अभी काम करना बाकी है जैसे मैचों की तारीख और दौरे का अंतिम कार्यक्रम। साथ ही नियम और शर्तें भी।
सेठी ने कहा कि पीसीबी ने इस दौरे को लेकर अब तक गोपनियता बरती थी क्योंकि उसे लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के सफल आयोजन का इंतजार था। उन्होंने कहा कि विश्व एकादश के दौरे को लेकर जल्द ही सारी रूपरेखा तैयार की जाएगी लेकिन पीसीबी कुछ अन्य बोर्ड के संपर्क में भी है जिससे कि इस साल वे अपनी टीमें यहां भेजें। सेठी ने कहा, मैं विस्तार में नहीं जाना चाहता लेकिन प्रयास किए जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस साल हमें पाकिस्तान में और अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट देखने को मिलेगा।
पीसीबी ने कहा था कि वह इस साल पाकिस्तान में खेलने के लिए बांग्लादेश और श्रीलंका के संपर्क में है। पाकिस्तान को अक्तूबर में श्रीलंका की मेजबानी करनी है लेकिन इस तरह के संकेत हैं कि इस श्रृंखला का आयोजन यूएई में किया जा सकता है। पीसीबी श्रीलंका बोर्ड को मनाने की कोशिश कर रहा है कि वे यह श्रृंखला पाकिस्तान में खेलें या कम से कम श्रृंखला के कुछ मैच पाकिस्तान में खेलें। पीसीबी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि विश्व एकादश दौरा जाइल्स क्लार्क के प्रयासों से संभव हो पा रहा है जो पाकिस्तान क्रिकेट पर आईसीसी के विशेष कार्यबल के प्रमुख हैं।