दुबई, इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने जा रहे एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप की विजेता टीम को 40 लाख डॉलर ;लगभग 28 करोड़ रुपयेद्ध का इनाम दिया जायेगा जबकि उपविजेता टीम को 20 लाख डॉलर ;लगभग 14 करोड़ रुपयेद्ध मिलेंगे। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ;आईसीसीद्ध ने शुक्रवार को पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुये इसकी जानकारी दी।
दस टीमों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि एक करोड़ डॉलर है। पिछले विश्व कप 2015 में कुल पुरस्कार राशि 80 लाख डॉलर थी। गत विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल मुकाबले में हराकर खिताब और इनामी राशि जीती थी। पिछले विश्व कप में 14 टीमों ने हिस्सा लिया था।
पिछले विश्व कप के मुकाबले इस विश्व कप विजेता और उपविजेता टीमों की पुरस्कार राशि में वृद्धि की गयी है। हाल में समाप्त हुए आईपीएल के 12वें संस्करण के विजेता को 20 करोड़ रुपये और उपविजेता को 12 करोड 50 लाख रुपये दिए गए थे।
2015 विश्व कप में विजेता टीम को 37 लाख 50 हज़ार डॉलर तथा उपविजेता टीम को 17 लाख 50 हज़ार डॉलर का इनाम दिया गया था। इस बार हालांकि विजेता और उपविजेता टीम की इनामी राशि को बढ़ा कर क्रमशः 40 और 20लाख डॉलर कर दिया गया है। 2015 के मुकाबले कुल राशि को भी 25 फीसदी बढ़ा कर एक करोड़ डॉलर कर दिया गया है।