विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनने पर बोलीं स्वितेक, “ काल्पनिक लगता है ”

मियामी,ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी के टेनिस से संन्यास लेने और डब्ल्यूटीए रैंकिंग से हटने के बाद पोलैंड की इगा स्वितेक दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं, जो पहले दूसरे स्थान पर थीं। बार्टी ने कुछ दिनों पहले टेनिस से सन्यांस लेने के साथ-साथ नंबर एक रैंकिग से हटने की घोषणा की थी।

स्वितेक ने ट्वीट में अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “ मुझे पूरा यकीन है कि कल सूरज ठीक उसी तरह चमकेगा जैसे आज, लेकिन अभी के लिए यह काल्पनिक लगता है कि मैं नंबर एक पर हूं। ”

उल्लेखनीय है कि स्वितेक ने मियामी ओपन के दूसरे दौर में शुक्रवार की रात स्विट्जरलैंड की विक्टोरिजा गोलूबिक को 6-2, 6-0 से हराकर यह कीर्तिमान हासिल किया। टूर्नामेंट के समापन पर चार अप्रैल को रैंकिंग अपडेट की जाएगी और तब बार्टी का नाम आधिकारिक तौर पर हटा दिया जाएगा और स्वितेक इस स्थान पर काबिज होंगी।

20 वर्षीय स्वितेक महिला एकल रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल ककरने वाली 28वीं महिला बनी हैं। स्वितेक ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाले पोलैंड की पहले खिलाड़ी भी हैं। उन्हाेंने 2020 की रोलैंड-गैरोस ट्रॉफी जीती थी।

Related Articles

Back to top button