Breaking News

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष विष्णु हरि डालमिया का निधन..

नई दिल्ली,राम जन्मभूमि मार्गदर्शक मंडल के सदस्य विष्णु हरि डालमिया  का लंबी  बीमारी के बाद बुधवार को निधन हो गया. वह विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे थे.

आज सुबह उन्होंने अपने गोल्फ लिंक स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. डालमिया को पिछले महीने ही अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. देश के प्रमुख उद्योगपतियों में गिने जाने वाले डालमिया 91 वर्ष के थे. बीते 13 जनवरी को ही उन्हें अस्पताल से घर लाया गया था.डालमिया का अंतिम संस्कार बुधवार शाम 4 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा.

बता दें कि राम जन्मभूमि आंदोलन में विहिप  के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल एवं आचार्य गिर्राज किशोर के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. विष्णु हरि डालमिया का जन्म छह मई 1924 में हुआ था. वो लंबे समय तक मथुरा स्थित भगवान श्रीकृष्ण जन्मस्थान के प्रबंधन्यासी भी रहे. गायों और दरिद्र नारायण की सेवा में जीवनपर्यंत उन्होंने उल्लेखनीय योगदान दिया था.