विषाक्त लड्डू खाने से 15 बीमार

गोंडा, उत्तर प्रदेश मे गोण्डा जिले कें नगर कोतवाली क्षेत्र कें नौशहरा मोहल्ले मे एक निजी कार्यक्रम मे विषाक्त लड्डू कें सेवन से आज 15 लोग बीमार हो गये ।

इनमें आठ बच्चे भी हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी अजय सिंह गौतम ने शनिवार को बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला राजेंद्र नगर नौशहरा मे बच्ची के पैदा होने पर लड्डु बांटा गया था जिसे खाने से 8 बच्चों सहित 15 लोगों की उल्टी दस्त से हालत बिगड़ने लगी । सभी का उपचार कराया जा रहा है ।

फिलहाल सभी पीड़ितों की हालत स्थिर हैं । इस सिलसिले मे हैसलीम इदरीसी ने बताया कि उसकी बहन को बच्ची होने की खुशी में आसपास कें लोगों को लड्डू वितरित किया था जिसके सेवन कें कुछ देर बाद सभी को उल्टी दस्त होने से तबीयत बिगड़ गई।
उन्होनें बताया कि सभी पीड़ितों को उपचार कें लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया । स्वास्थ टीम पीड़ितों कें इलाज मे जुटी हैं ।

Related Articles

Back to top button