Breaking News

वीवो आईपीएल-2017 के लिए ट्रॉफी का 16 शहरों का दौरा शुरू

vivo ipl trophy 2017चंडीगढ़,  देश में लोकप्रिय इंडियन प्रीमियर लीग  के 10वें संस्करण की शुरुआत में एक माह से भी कम सयम शेष रह गया है और इसके मद्देनजर वीवो आईपीएल-2017 ने देशभर के 16 शहरों में ट्रॉफी दौरे की शुरूआत कर दी है। इस दौरे की शुरुआत शुक्रवार को चंडीगढ़ से हुई है। इस ट्रॉफी को 10 से 31 मार्च तक देशभर में घुमाया जाएगा, ताकि क्रिकेट के प्रशंसकों को आईपीएल ट्रॉफी को नजदीक से देखने का मौका मिले। वीवो आईपीएल-2017 ट्रॉफी का सफर 31 मार्च को पुणे में संपन्न होगा।

अर्चना विजया, सुरवीन चावला तथा अन्य कई बॉलीवुड हस्तियां भी इस दौरा का हिस्सा बनेंगी और वे सभी दर्शकों को कई रोचक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। दर्शकों के लिए यह रोमांचकारी अनुभव होगा और उनके पास अपने मनपसंद सितारों के साथ सैल्फी खींचने का भी मौका होगा। वीवो ने पिछले साल ट्रॉफी दौरा का प्रायोजन किया था और ऐसा करने वाला यह पहला मुख्य प्रायोजक बना था। इस साल भी यह ट्रॉफी दौर दिलचस्प होने जा रहा है।

वीवो आईपीएल-2017 का ट्रॉफी दौरा कार्यक्रम: चंडीगढ़: एलांटे मॉल, 10 मार्च, 2017 दिल्ली: सेलेक्ट सिटी वॉक, 11 मार्च, 2017 बेंगलुरु: फोरम मॉल, 13 मार्च, 2017 चेन्नई: टी नगर, 14 मार्च, 2017 हैदराबाद: फोरम मॉल, 15 मार्च, 2017 भुवनेश्वर: पॉल हाइट मॉल, जयदेव नगर, 17 मार्च, 2017 कोलकाता: साउथ सिटी मॉल, 18 मार्च, 2017 पटना: सेंट्रल मॉल, 20 मार्च, 2017 रांची: हाई स्ट्रीट मॉल, 21 मार्च, 2017 लखनऊ: सहारा गंज मॉल, 23 मार्च, 2017 जयपुर: वल्र्ड ट्रेड पार्क, 25 मार्च, 2017 अहमदाबाद: अल्फा वन मॉल, 26 मार्च, 2017 इंदौर: ट्रैजर आइलैंड मॉल, 27 मार्च, 2017 नागपुर: धरमपेट षॉपिंग स्ट्रीट, 29 मार्च, 2017 मुंबई: फिनिक्स मॉल, हाइ स्ट्रीट, 30 मार्च, 2017 पुणे: फिनिक्स मॉल, 31 मार्च, 2017

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *